Arnab Goswami Chat Leak: राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़? I Arfa Khanum I Arnab Goswami I WhatsApp
#WhatsAppMessages #ArnabGoswami मुंबई पुलिस की ओर से एक कोर्ट में टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी की व्हाट्सएप ट्रांसस्क्रिप्ट को लेकर सियासत तेज हो गई है. पुलवामा में फरवरी 2019 में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकी हमले के खिलाफ जवावी कार्रवाई…
#WhatsAppMessages #ArnabGoswami
मुंबई पुलिस की ओर से एक कोर्ट में टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी की व्हाट्सएप ट्रांसस्क्रिप्ट को लेकर सियासत तेज हो गई है. पुलवामा में फरवरी 2019 में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकी हमले के खिलाफ जवावी कार्रवाई के लिए बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot air strike) से संबंधित चैट को लेकर विपक्ष जांच की मांग कर रहा है. यह ट्रांसस्क्रिप्ट रेटिंग घोटाले में मुंबई पुलिस की ओर से पेश चार्जशीट का हिस्सा है जिसमें अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी और दो अन्य टीवी चैनलों पर TRP या टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स में ‘हेरफेर’ का आरोप लगाया गया था. इस मुद्दे पर द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी का नज़रिया.